
अहमदाबाद : शौचालय में प्रसूति होने पर कमोड में फंसी नवजात, दमकल कर्मियों ने दिया नया जीवन
By Loktej
On
लड़की का सिर कमोड में फंस जाने से उसे चोट नहीं पहुंचे इस तरह समग्र ऑपरेशन को अंजाम दिया गया
चौंकाने वाली घटना अहमदाबाद के पालडी इलाके के एक निवारक बचाव विभाग विकासगृह में हुई। घटना के विवरण के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त गर्भवती महिला का शौचालय में ही प्रसूति हो गई। इससे नवजात शिशु कमोड में गिर गया और उसका सिर फंस गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल के 25 कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। गर्भवती महिला प्राकृतिक हाजत के लिए गई और वहा पर ही डिलीवरी हो जाने से विकास गृह में भी अफरातफरी मच गई। हालांकि दमकल विभाग ने गिनती के मिनटों में ही कमोड तोड़कर नवजात बच्ची को बचा लिया। फिर 108 की मदद से लड़की और उसकी मां को एसवीपी अस्पताल ले जाया गया। पूरे ऑपरेशन में करीब 25 मिनट का समय लगा। पहले आसपास के टाइल्स तोड़कर लड़की को कमोड के साथ बाहर निकाला। बच्ची का सिर कमोड में फंसा हुआ था, इसलिए कमोड को तोड़ा गया ताकि उसे चोट न लगे और उसे बचा लिया गया। गुरुवार 14 अप्रैल से शुरू हो रहे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के साथ ही लोगों की सेवा में मौजूद दमकल विभाग ने नवजात को नया जीवन देकर सराहनीय कार्य किया।
Tags: Ahmedabad