अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आद्यशक्ति धाम अंबाजी मंदिर में शीष झुका साढ़े छह करोड़ गुजरातियों के सुख, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए प्रार्थना की

अहमदाबाद  : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आद्यशक्ति धाम अंबाजी मंदिर में शीष झुका साढ़े छह करोड़ गुजरातियों के सुख, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए प्रार्थना की

चैत्री नवरात्रि के पावन अवसर पर आद्यशक्ति अंबाजी मंदिर में माताजी के दर्शन किए, मुख्यमंत्री ने अंबाजी मंदिर परिसर में एग्रो मॉल का शुभारंभ कराया

मुख्यमंत्री ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम का तथा गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की मोबाइल ऐप का लोकार्पण भी किया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी में चैत्री नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को आद्यशक्ति माँ अम्बे के दर्शन किए तथा उनकी भक्तिभावपूर्वक पूजा-अर्चना की। उन्होंने आद्यशक्ति धाम अंबाजी मंदिर में शीष झुका कर साढ़े छह करोड़ गुजरातियों की सुख, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि माताजी जनहित के कार्य करने की शक्ति दें, गुजरात विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ता रहे व उत्तम से सर्वोत्तम बने। इसके लिए माताजी के कृपा-आशीष बरसते रहें।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने माँ आद्यशक्ति के दर्शन करने के बाद अंबाजी मंदिर परिसर में एग्रो मॉल का शुभारंभ कराया। उन्होंने इसके साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा विकसित अंबाजी मंदिर की मोबाइल ऐप का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फ़ार्मर्स प्रोड्युसर ऑर्गेनाइज़ेशन के अंतर्गत पाँच लाभार्थियों को चाबियाँ अर्पित कीं और साथ ही विचरणशील व विमुक्त जाति की कुल 41 महिला लाभार्थियों को 80 वर्ग मीटर के प्लॉट की सनदों का वितरण भी किया। उल्लेखनीय है कि अंबाजी गाँव के आसपास रहने वाली मदारी, भरथरी तथा वादी जैसी विचरणशीलव विमुक्त जातियों के लोगों के परिवारों के लिए ‘श्री शक्ति वसाहट’ (बस्ती) का निर्माण हो रहा है। इस बस्ती में सरकार के सहयोग से पक्के आवासीय मकानों की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर सड़क एवं भवन मंत्री पूर्णेशभाई मोदी, सांसद परबतभाई पटेल, राज्यसभा के सदस्य दिनेशभाई अनावाडिया, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, अरवल्ली ज़िला कलेक्टर आनंद पटेल, अरवल्ली ज़िला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे, गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के सचिव आर. आर. रावल, अरवल्ली ज़िला पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा सहित अधिकारीगण, पदाधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।