अहमदाबाद : रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे, बाइक और बस की टक्कर के बाद एक की मौत

राज्य में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर फिलहाल तो कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है। इन दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। अब अहमदाबाद जिले के धंधुका तालुका के तगड़ी गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार राज्य परिवहन (एसटी) की बस की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
धंधुका पुलिस के अनुसार, लड़की बावु वडोदरिया अपनी 20 वर्षीय भाभी आरती वडोदरिया और उसके भाई हरेश वडोदरिया के साथ बाइक पर पीछे बैठकर घर की ओर जा रही थी।  तीनों करियानी गांव में अपने मामा की मृत्यु के बाद की रस्मों से अपने गांव लौट रहे थे। मृतक लड़की का भाई हरेश मोटरसाइकिल चला रहा था। अचानक उनके आगे चल रहे एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिसके बाद हरेश ने ट्रक से खुद को बचाते हुए ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया।  इस बीच, अहमदाबाद और सुरेंद्रनगर के बीच जीएसआरटीसी (गुजरात राज्य क्षेत्रीय परिवहन निगम) की एक बस ने हरेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पीछे बैठी लड़की की मौत हो गई जबकि अन्य दोनों लोग घायल हो गये।