
अहमदाबाद : जानें सिरियल बम ब्लास्ट के आतंकियों के साबरमती जेल के अंदर के कारनामे
By Loktej
On
जेल में खोदी सुरंग पकड़े जाने के बाद से अदालती सुनवाई भी भीतर ही होती रही
अहमदाबाद कि साबरमती जेल में रखे गए 49 आतंकियों के लिए 11 फरवरी को सजा की सुनवाई हो सकती है। ऐसे में आतंकियों के लिए कडा बंदोबस्त किया गया है। साल 2008 में पकड़े गए सभी आतंकियों में से 49 आतंकवादी फिलहाल साबरमती जेल में है। जिसमें से 32 को दोषित करार किया गया है। सभी आरोपियों के ऊपर पुलिस की कड़ी नजर रहती है।
साल 2013 में सभी आरोपियों ने जेल में से भाग निकलने के लिए एक ऐसी सुरंग बनाई थी, जिससे वह सीधे ही आरटीओ ओवरब्रिज के पास बाहर निकल सकते थे। अधिकारियों के सामने अच्छे होने का ढोंग करते हुए वह उनकी नाक के नीचे सुरंग खोदते रहे। हालांकि सही समय पर उनकी यह करतूत पकड़ ली गई। इसके बाद से ही उनकी पहरेदारी और भी कड़ी कर दी गई। इसके बाद साबरमती जेल में ही खास कोर्ट बनाकर उसके अंदर ही सारे निर्णय सुनाये जाते थे। किसी भी कारणों से आरोपियों को जेल के बाहर नहीं निकाला जाता था।
कई बार जेल में धमाल मचाकर आतंकियों ने वहाँ मौजूद संतरियों को घायल भी किया था। कोरोना काल के दौरान भी जेल में सिटिंग कोर्ट के स्थान पर वीडियो कॉलिंग के जरिये केस चलाये गए। इस 8 फरवरी को लिए गए निर्णय को भी आरोपियों ने जेल में से ही सुना था। वहीं 11 फरवरी को होने वाली सुनवाई में भी वह यहीं से सुनेंगे।