
अहमदाबाद : नई आईटी पॉलिसी 2022-27 आईटी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत का विजन साकार करेगी : मुख्यमंत्री
By Loktej
On
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने लॉन्च की गुजरात की नईआईटी और आईटीज नीति
देशभर में पहली बार गुजरात की आईटी पॉलिसी में कैपिटल एक्सपेंडिचर-ऑपरेशनलएक्सपेंडिचर (केपेक्स-ओपेक्स) मॉडल की अनूठी अवधारणा
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल नेराज्य में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आईटी सेक्टर) में तीव्र और सर्वसमावेशी वृद्धि को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता के साथ आज नई गुजरात सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (आईटीज) नीति की घोषणा की है। यह नई पॉलिसी पांच वर्ष अर्थात 2022 से 2027 तक लागू रहेगी। मुख्यमंत्री ने शिक्षा एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जीतूभाईवाघाणी की उपस्थिति में गांधीनगर में इस नई नीति को जारी किया। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव विजय नेहरा तथा आईटी क्षेत्र के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 9 संस्थानों एवं औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि टेक्नोलॉजिकल क्रांति ने आर्थिक एवं व्यावसायिक रूप से पूरी दुनिया को बदल दिया है। नई आईटी नीति की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह नई और उभरती हुई आईटी टेक्नोलॉजी विश्व में प्रत्येक क्षेत्र में क्रांति ला रही है। यही नहीं, व्यवसायों, सरकारों और लेबर मार्केट पर उल्लेखनीय प्रभाव पैदा करने के साथ ही छोटे से छोटे व्यापार-उद्योगों को परंपरागत बड़े व्यापार-उद्योगों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सक्षम बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश का आईटी क्षेत्र रोजगार और आर्थिक मूल्य निर्माण के संदर्भ में वैश्विक आईटी क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नेआगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गुजरात देश का अग्रणी औद्योगिक राज्य बना है और अति आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं निवेश के लिए अनुकूल नीतियोंके माध्यम से अनुकूल बिजनेसईकोसिस्टम प्रदान करने के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक मजबूत और सक्षम पॉलिसीफ्रेमवर्कके माध्यम से राज्य में आइटी ऑपरेशन्स की स्थापना के लिए आसान प्रक्रियागत जरूरतें लाकर अनुकूल बिजनेसईकोसिस्टम के निर्माण के प्रयास शुरू किए गए हैं। ‘इन्फॉर्मेशनटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने के लिए गुजरात सरकार ने यह नई आईटी और आइटीज पॉलिसी 2022-27 लॉन्च की है। श्री पटेल ने बताया कि यह नई पॉलिसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 सपनों में से एक ‘बेरोजगार मुक्त, रोजगार युक्त’ के संकल्प को पूरा करने में अहम योगदान देने वाली साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने नई आइटी और आईटीज पॉलिसी के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उद्योगों के लिए हाई स्किल्ड आइटी टैलेंटपूल बनाना, अत्याधुनिक आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना तथा आसान प्रोत्साहक योजनाओं को विकसित करना इस नई नीति का मुख्य उद्देश्य है। इतना ही नहीं, राज्य में एक मजबूत क्लाउड ईकोसिस्टम स्थापित करने तथा आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्वॉन्टमकंप्यूटिंग और ब्लॉक चेन जैसी नई एवं उभरती हुई टेक्नोलॉजी में शोध एवं विकास को प्रोत्साहनों को भी इस नीति में प्राथमिकता दी गई है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुजरात आइटी के क्षेत्र में देश के शीर्ष पांच राज्यों में स्थान बनाने के लिए प्रयासरत है। श्री पटेल ने आगे कहा कि आइटी सेक्टर में गुजरात का वार्षिक निर्यात 3 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपए तक ले जाने और आइटी एवं आइटीज के क्षेत्र में नई 1 लाख नई नौकरियों के सृजन का लक्ष्य भी इस नई पॉलिसी में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के जरिए हमारी मंशा है कि विश्वस्तरीयआइटीज इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेटासेंटर्स और इमर्जिंगटेक्नोलॉजी में इनोवेशनसेंटर्स की उपलब्धता के मामले में भी गुजरात देश का नेतृत्व करे।
Tags: Gujarat