जब आकाश में हुआ ट्रैफिक जाम, एक साथ आठ प्लेन हुए आसमान में जमा

जब आकाश में हुआ ट्रैफिक जाम, एक साथ आठ प्लेन हुए आसमान में जमा

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना में एयरपोर्ट के आकाश में आठ फ्लाइट एक साथ जमा हो गए थे। रन वे के ओपन होने के साथ ही आसमान में ट्राफिक जाम हुआ था, जिसके चलते तीन विमानों को लैंड करवाने में देरी हुई थी। रडार में एक साथ आठ विमानों के आने के बाद तीन विमानों को लैंड करवाने में कुछ समय लगा था।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद एयरपोर्ट का रन वे रिकारपेंटिंग के चलते सुबह के 9 से शाम के 6 बजे तक बंद रहता है। शाम को जैसे ही रन वे ओपन होने वाला होता है उसके पहले ही एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक जाम हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसी ही घटना देखने मिली।
अहमदाबाद हवाईअड्डे का रनवे छह बजे खुलते ही जामनगर से एक चार्टर्ड विमान उतरा, उसके बाद अहमदाबाद के राडार पर लगातार आठ उड़ानें आ गई। इंडिगो की हैदराबाद की फ्लाइट भी आने से पहले ही उतर गई। रनवे की भीड़ कम होने के बाद गो एयर की दिल्ली फ्लाइट के भी आसमान में चक्कर लगाने के बाद एटीसी ने लैंडिंग की मंजूरी दी थी। इस दौरान आकाश में सबसे अधिक चक्कर स्पाइसजेट के विमान को 25 मिनट तक काटने पड़े थे।
Tags: Ahmedabad