अहमदाबाद : एयरपोर्ट पर 10 मिनट से ज्यादा समय होगा तो भी नहीं चुकाना पड़ेगा चार्ज

अहमदाबाद : एयरपोर्ट पर 10 मिनट से ज्यादा समय होगा तो भी नहीं चुकाना पड़ेगा चार्ज

लोगों को ज्यादा समय होने पर चार्ज चुकाने को लेकर विवाद होता था

अहमदाबाद के डोमेस्टीक एयरपोर्ट पर यात्रियों को पहुंचाने के लिए आने वाले कार चालकों को दस मिनट से ज्यादा समय होने पर चार्ज चुकाना पड़ता था। अब कोई चार्ज चुकाना नहीं पड़ेगा। ज्यदि कार चालक लंबे समय तक खड़ा रहता है, तो उसे कार को पार्किंग क्षेत्र में पार्क करने का निर्देश दिया जाएगा ताकि कार की लाइनें न हों।
आज तक कार का ड्राइवर दस मिनट में बाहर निकलने पर कोई चार्ज नहीं लगता था। लेकिन 10 मिनट का समय बहुत कम था और दस मिनट में यात्री को छोडक़र बाहर निकलते समय गाडिय़ों की लंबी कतारों के कारण बूथ तक पहुंचने में 15 से 20 मिनट लगते थे तो चार्ज देना पड़ता था। इससे कार चालक और चार्ज वसूलने वाले के बीच अनबन होती थी। अब 10 मिनट या 20 मिनट में कार चालक आसानी से निकल जाएगा और निकलने वाले रास्ते से बूथ हटा दिया गया है ताकि वाहनों की लंबी लाइन न लगे।
हालांकि अगर उन्हें लंबे समय तक एयरपोर्ट पर खड़ा रहना पड़ता है, तो उन्हें अपनी कार पार्किंग एरिया में खड़ी करनी होगी और आधे घंटे के लिए 90 रुपये और दो घंटे के 150 रुपये चार्ज लिया जाएगा।
Tags: