
गुजरात : पाटण एसपी कार्यालय केम्पस में पिता ने अपने चार संतानों के साथ गटका जहर
By Loktej
On
फरियादी शख्स के इस कदम से पुलिस विभाग में मचा हडक़ंप
पाटण के हारीज तहसील के खाखल गांव का दलित समाज के एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने पाटण एसपी कार्यालय में आकर जहर गटककर आत्महत्या की कोशिश की। पिछले एक साल से पत्नी वापस नहीं लौटने से शख्स ने 4 बच्चों के साथ कदम उठाया था। जहरी दवा से पीडि़त परिवार के पांचों व्यक्तियों को धारपुर अस्पताल में भर्ती किया गया।
हारीज तहसील के खाखल गांव निवासी रेवाभाई छनाभाई परमार के आशाबेन के साथ शादी हुई थी। उन्हें कुल पांच संतान है और एक वर्ष पूर्व रेवाभाई परिवार के साथ कच्छ के मुंद्रा तहसील के जेसलपुर कंठी गांव में मजदूरी करने गए थे। वहां कमलेशगिरी नामक शख्स आशाबेन को भगा ले गया था। इस संदर्भ में हारीज थाने में कमलेशगिरी के खिलाफ आशाबेन को उसकी बेटी जानकी के साथ भगा ले जाने को लेकर एट्रोसिटी एक्ट सहित शिकायत दर्ज कराई थी।
आशाबेन की खोजबीन करने के बावजूद उसका पता नहीं चला। कमलेशगिरी को पकडक़र पुलिस ने पूछताछ करने पर उसके पास आशाबेन तीन माह जितना समय रहकर वहां से चली जानेकी बात कहीं थी। आशाबेन और उसकी बेटी का कोई पता नहीं चला। सोमवार को रेवाभाई अपनी तीन बेटी और बेटे के साथ पाटण एसपी कार्यालय आया था और कोई समझे इससे पहले कार्यालय केम्पस में जहर गटक लिया। पुलिस पांचों व्यक्तियों को एम्ब्युलन्स द्वारा धारपुर भर्ती किया। वहां आईसीयू वॉर्ड में भर्ती करके उपचार किया जा रहा है।
एसपी सहित आला अधिकारी धारपुर पहुंचे
एसपी कार्यालय केम्पस में सामूहिक आत्महत्या के प्रयास की घटना के कारण जिला पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा, डीवायएसपी, पीआई, पीएसआई सहित पुलिस काफिला घटना स्थल पर पहुंच गए। बी डिवीजन पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू की है। जहरीली दवा गटकने वाले पांचों को उपचार के लिए धारपुर भर्ती किए जाने पर जिला एसपी अक्षयराज मकवाणा सहित आला पुलिस अधिकारी धारपुर पहुंचे थे।