
अहमदाबाद : इंस्टाग्राम पर कुछ तूफानी करने के चक्कर में किशोर ने गंवाई जान
By Loktej
On
इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाते समय करंट लगने किशोर की मौत
सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर रखते है ऐसे युवक और उनके मां-बाप के लिए लालबत्ती समान घटना अहमदाबाद के राणीप में घटी है। शहर के राणीप इलाके में रहने वाला किशोर रेलवे ट्रेक पर खड़ा होकर गुड्स ट्रेन के वेगन पर चढक़र इंस्टाग्राम की पोस्ट के लिए रिल्स बनाने के चक्कर में जान गंवा दी। किशोर साबरमती सेंट्रल जेल के पास गुड़स ट्रेन पर चढक़र रिल्स बनाते समय करंट लगने से निचे गिर गया। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बारे में उसके दोस्तों ने घर पर जाकर बताने पर उसके दादा दौड़ आए और अस्पताल ले गए। राणीप इलाके में घनश्यामवाडी के सामने स्थित पद्यावती सोसायटी विभाग-2 में 15 वर्षीय प्रेम जयकुमार पंचाल परिवार के साथ रहता था। प्रेम कक्षा 12 में पढ़ता था और उसे इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने का शौकीन था। जिससे अलग-अलग जगहों पर रिल्स बनाता था। सोमवार शाम प्रेम उसके दोस्त के साथ घर से रिल्स बनाने के लिए निकला था। पहले भी मृतक ने रेलवे ट्रेक पर वीडियो बनाया था। जिसके कारण अति आत्मविश्वास में आने से उसे जान गंवानी पड़ी।
Tags: Ahmedabad