अहमदाबाद : सरकारी जमीन को खुद की बता कर बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

प्लोटिंग के नाम पर 15 लाख रुपये का लेते थे टोकन

अहमदाबाद के वासना में ग्राहकों को सरकारी झील की जमीन बेचने के आरोप में वासना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले मुकेश भारवाड़ को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वसाना पुलिस ने शुक्रवार को चिराग भरवाड़ को भी सलाखों के पीछे धकेल दिया।
चिराग भरवाड़ और मुकेश भारवाड़ सरकारी झील की जमीन को खुद का बता कर उन्हें बेचने की कोशिश कर रहे थे। इस काम के लिए मुकेश भारवाड़ ग्राहक ढूंढकर लाता और चिराग उनसे बातचीत करता था। दोनों बातचीत कर के ग्राहकों को फँसाते थे और उसके बाद टोकन के तौर पर उनसे 15 लाख रुपए ले लेते थे। 
सात सितंबर को वासणा पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी। व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाते हुये कहा कि दो लोगों ने जमीन की प्लोटिंग कर उनसे 15 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। हालांकि बाद में जांच करने पर पता चला कि जिस जगह के लिए उसकी प्लोटिंग कर उससे पैसे लिए गए थे, वह जमीन सरकार की है।