घर में बच्चों को छोड़कर बाहर जाने वाले माता-पिता रहें सावधान, जानें अहमदाबाद का हैरान कर देने वाला मामला
By Loktej
On
अंजान शख्स ने आकर दी पिता के एक्सीडेंट की जानकारी और घर में से लूटे 48 हजार रुपए
राज्य और शहर में पिछले कई समय से क्राइम में काफी इजाफा हो रहा है। आए दिन चोर-लुटेरे नई-नई तरकीबों के साथ लोगों को अपना शिकार बना रहे है। अहमदाबाद में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक लुटेरे ने घर में माता-पिता के ना होने पर बच्चों को अपना शिकार बनाया और घर में से 48 हजार की चोरी कर के फरार हो गया। चोर ने बच्चे के पिता के एक्सीडेंट की जूठी खबर के सहारे घर में से 48 हजार की चपत लगा ली थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के साबरमती इलाके में बनी इस घटना में मूल बनासकाँठा के रहने वाले प्रवीणभाई परमार के घर में लुटेरों ने डाका डाला था। अहमदाबाद के साबरमती इलाके में रहने वाले प्रवीणभाई को दो पुत्र और दो पुत्रियाँ है। प्रवीणभाई कालूपुर में प्लास्टिक की दुकान चलाते है। पिछले महीने जब वह घर से बाहर थे और उनकी पत्नी भी नौकरी पर गई हुई थी। तभी अचानक एक शख्स उनके घर आया और उनके प्रवीणभाई के बेटे को कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। तो पिता के इलाज के लिए घर में जो पैसे हो वह उसके पास ले आए।
प्रवीणभाई के पुत्र ने तुरंत ही अपनी बहन को नींद में से उठाकर सारी बात बताई थी। हालांकि बहन ने बताया कि घर में पैसे नहीं है। पर व्यक्ति को पता था कि घर में 80 हजार रुपए पड़े है, इसलिए उसने कहा कि घर में से वह पैसे ले आए। जब बेटी 80 हजार रुपए ले आई तो उसमें से लुटेरे ने 32 हजार एक तरफ रखकर 48 हजार लेकर वहाँ से गायब हो गया।
जैसे ही पैसे लेकर व्यक्ति वहाँ से निकला प्रवीणभाई के बेटी ने अपने पिता को फोन लगाया और उनकी तबीयत पूछी। इस पर प्रवीणभाई ने वह पूरी तरह से स्वस्थ होने की जानकारी दी। जिस पर बेटी ने उनके साथ हुई पूरी वारदात अपने पिता को बताई। सारी जानकारी सामने आने के बाद प्रवीणभाई ने साबरमती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।
Tags: Ahmedabad