तीन पंखे और एक ट्यूबलाइट वाले घर का बिजली बिल आया 4.75 लाख, असमंजस में पड़ा परिवार

तीन पंखे और एक ट्यूबलाइट वाले घर का बिजली बिल आया 4.75 लाख, असमंजस में पड़ा परिवार

लिखित में आवेदन करने के बाद भी UGVCL द्वारा नहीं की गई कोई भी कार्यवाही

देश भर में कोरोना महामारी के बाद अब धीरे धीरे सभी चीजें पटरी पर आ रही है। हालांकि महामारी के इस समय में UGVCL द्वारा इस समय में भी गंभीर लापरवाही की घटना सामने आई है। बिजली कंपनी की इस तरह की लापरवाही के कारण आम आदमी को परेशान होना पड़ता है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के बावला के गोहील परिवार को उनके सितंबर और अक्टूबर महीने का बिल दिया गया तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिवार का बिजली का बिल 4.75 लाख का आया था। घर में मात्र तीन पंखे, ट्यूबलाइट, टीवी और फ्रिज का इस्तेमाल होता है। ऐसे में उनका बिल औसतन 2500 रुपए तक का आता था। पर इतना बड़ा बोल देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। 
इस बारे में परिवार द्वारा UGVCL की ऑफिस में लिखित तौर पर आवेदन भी किया गया। पर अभी भी कंपनी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Tags: Ahmedabad