
अहमदाबाद : हड़ताल पर उतरे लारी-गल्ले और चटाई बिछाकर कमाई करने वाले व्यापारी, जानें क्या है कारण
By Loktej
On
त्यौहार के पहले ही व्यापार बंद होने के चलते व्यापारियों ने शुरू किया अनशन
अहमदाबाद के लो गार्डन इलाके में पिछले 60 दिनों से लारी तथा गल्ले वाले और चटाई बिछाकर छूटक व्यापार करने वाले व्यापारी धरना देकर बैठ गए है। ट्राफिक पुलिस द्वारा इलाके में ट्राफिक की समस्या के बहाने सभी छूटक व्यापार करने वाले व्यापारियों का धंधा बंद कर दिया गया है, इसके चलते सभी भूख हड़ताल पर उतर गए है। इस बारे में बात करते हुये चटाई लगाकर व्यापार करने वाली मुन्नीबेन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा ट्राफिक के बहाने से उनका रोजगार बंद करवा दिया है। इसके चलते उनकी तरह तकरीबन 60 और परिवार भी इस तरह से सड़क पर आ गए है।
त्यौहार के समय में इस तरह से सभी के धंधे बंद किए जाने के कारण यहाँ काम करने वाले लोग प्रदर्शन कर रहे है। व्याज पर पैसा लाकर व्यापार करने वाले कई परिवार काफी तकलीफ़ों से गुजर रहे है। पुलिस के बर्ताव से परेशान होकर अब इन्होंने पुलिस कमिश्नर उयर गृहमंत्री तक भी कर रहे है। हालांकि अब तक इस बारे में उन्हें कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। जिसके चलते अब 10 लोग अनशन पर उतर गए है।
Tags: Ahmedabad