
दिव्यांग कलाकार ने गिफ्ट किया सोनू को उनकी प्रतिकृति, महामारी के दौरान सभी की मदद करने के लिए कहा शुक्रिया
By Loktej
On
महामारी के दौरान श्रमिकों को गांव पहुंचने के लिए की थी हर संभव मदद
कोरोना महामारी के दौरान हजारों लोगों ने अपने गांवों की और पलायन किया था। हालांकि गांव जाने के लिए भी श्रमिकों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सभी की मदद के लिए आगे आए थे और श्रमिकों को गांव पहुंचने में मदद की थी। अपने इस नेक काम के कारण सोनू सूद को उनकी फिल्मों से भी अधिक प्रसिद्धि मिली थी। लोगों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद को अपने तरीके से धन्यवाद देते हुए दिव्यांग कलाकार धवल खत्री ने उनका एक चित्र तैयार किया है।
धवल खत्री ने सोनू सूद का चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया है। एक इलेक्ट्रिक शॉक के कारण अपने दोनों हाथ खो देने वाले धवल का अपने जीवन के प्रति का नजरिया काफी सकारात्मक है। धवल ने कई अन्य कलाकारों की पेंटिंग भी तैयार की है।
धवल ने सोनू का चित्र तो बना दिया, पर उनसे मिलने का योग नही बन रहा था। संयोग से कुछ ही समय पहले जब सोनू अहमदाबाद आए तब धवल ने उन्हें यह चित्र सौंपा था। सोनू सूद के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए धवल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पेंटिंग को देखकर सोनू सूद काफी प्रसन्न हो गए थे। सोनू से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा।
Tags: Ahmedabad