अहमदाबाद : हनी ट्रेप का एक और किस्सा आया सामने, पुरुष को वीडियो कॉल के जरिये ब्लैकमैल कर महिला ने ऐंठे पैसे

बिना जानकारी के कर लिया था पुरुष का वीडियो, बदनाम करने की धमकी देकर निकलवाये हजारों रुपए

पिछले कई समय से राज्य में हनी ट्रेप के कई मामले सामने आए है। ऐसा ही एक और मामला अहमदाबाद से सामने आया है, जहां एक परिणित पुरुष एक ठग महिला की जाल में फंस गया और ब्लैकमैल का शिकार बन गया था। महिला ने वीडियो कॉल कर युवक को वीडियो वायरल ना करने के लिए उससे पैसे मांगे थे। जिसके बाद महिला ने युवक से लगभग 7 बार में 66 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जिसके चलते साइबर क्राइम विभाग में शिकायत की गई थी। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, शहर के नए वाडज इलाके में रहने वाले तथा क्रेडिट कंपनी में काम करने वाले युवक को मई महीने में एक युवती का वीडियो कॉल आया था। मई महीने में जब युवक पाने घर पर बैठा था तभी उसे एक युवती का कॉल आया था। जिसमें युवती ने बिना बताए उसका वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया था। कुछ दिनों के बाद महिला का फोन आया और उसने युवक को उसका वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स ओर अपलोड ना करने के लिए पैसों की मांग की थी। जिसके बाद युवक ने बारी-बारी महिला को 66 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। 
Tags: Ahmedabad