लगता है ट्रेंड में आ रहा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, अहमदाबाद में दूसरे अस्पताल को मिली मंज़ूरी

18 से 44 साल की उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है चार्ज लेकर टीका, सरदार पटेल ग्राउंड में शेलबी अस्पताल ने लगाया कैंप

अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल के बाद शेल्बी हॉस्पिटल में ड्राइव-थ्रु वैक्सिन का आयोजन किया जाएगा। सरदार पटेल स्टेडियम में शेल्बी ड्राइव टू वैक्सीनेशन का आयोजन होगा जिसमें की प्रथम 500 लोगों को वैक्सिन दिया जाएगा। जिसकी कीमत 1000 होगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सिन दिया जाएगा। जीएमडीसी में अहमदाबाद महानगरपालिका और अपोलो हॉस्पिटल की ओर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर बालाजी पिल्लई ने बताया कि हम प्रतिदिन 1000 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सिन देंगे। इसकी कीमत 1000 रूपए होगी। 
राज्य की आरोग्य अग्र सचिव डॉ जयंती रवि ने बताया कि राज्य में सात  महानगर अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर और गांधीनगर तथा मेहसाना एवं कच्छ और भुज में सहित 10 स्थानों पर 1 मई 2021 से 18 से 44 वर्ष के लोगों को निशुल्क वैक्सिन देना शुरू किया गया है। अब तक पूरे राज्य में 10,50,000 से अधिक लोगों को वैक्सिन दिया जा चुका है। जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के अनुसार 24 मई से 31 मई तक प्रतिदिन 120000 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। इस निशुल्क व्यवस्था के बाद अमदाबाद में अपोलो हॉस्पिटल में शहर में रहने वाले युवाओं के लिए ड्राइव थ्रु वैक्सिन की यह पहल की गई है। निजी अस्पताल अपनी आवश्यकता के अनुसार लोगों के लिए वैक्सीनेशन हो रहा है। इस तरह की शुरू की गई वैक्सिनेशन सेवा सक्षम लोगों के लिए है और साथ ही जो व्यक्ति तुरंत वैक्सिन लेना चाहते हैं उनके लिए है। उप मुख्यमंत्री ने इस बारे में कहा कि यह फैसला कोर्पोरेशन का हो सकता है। राज्य सरकार सिर्फ वैक्सिनेशन का ध्यान दे रही है।