अहमदाबाद : बोलने में अक्षम पति ने लिखकर पुलिस को बताया, उसने पत्नी की हत्या क्यों की!

हत्यारा पति बोल नहीं सकने से पुलिस को लिखित में बताया

साले के साला के साथ प्रेम संबंध होने से पत्नी की हत्या करने की बात पति ने कबूली
अहमदाबाद के बापूनगर में तीन दिन पहले होटल के रुम में पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का प्रयास किया था। पति गंबार रुप से घायल हो गया था, जिससे पुलिस बयान नहीं ले सकी थी। तीन दिन बाद हत्यारा पति होश में आने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। पंरतु वह बोल नही सकता था। जिससे उसने लिखकर बताया कि मेरे साले के साले के साथ पत्नी का अवैध संबंध की जानकारी हुई थी। जिससे पत्नी को बैंक में जाने को कहकर गेस्ट हाउस लाया था और वहीं उसकी हत्या कर स्वयं भी आत्महत्या का प्रयास किया था। 
अमराईवाडी में रहते मेहुल सोलंकी की पत्नी योगिता के पिता का देहांत होने पर वह पिता के घर गई थी और वहां से वापस अमराईवाड़ी आई थी। इसके बाद तीन दिन पहले मेहुल ने योगिता को बैंक बैंक में जाना है ऐसा कहकर साथ लेकर बापूनगर के गुजरात बाटलिंग चार रास्ता के पास गेस्ट हाउस में ले गया था। इसके बाद योगिता को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी आत्महत्या करने के इरादे से गले पर चाकू मारी थी। रुम के बाहर रक्त निकलने से गेस्त हाउस के स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस स्थल पर पहुंच गई। घायल मेहुल को अस्पताल ले जाया गया और मृतक योगिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एफएसएल की मदद से जांच शुरु की। उस दरम्यान प्राथमिक जांच में मेहुल के हत्या करने का बात सामने आई थी। लेकिन मेहुल के होश में नहीं होने से हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो पाया था। बेद में जब वह होश में आया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की लेकिन वह कुछ बोले की हालत में नहीं था। जिससे पुलिस ने उससे लिखकर बताने को कहा तो उसने लिखकर बताया कि मेरे साले के साले के साथ मेरी पत्नी योगिता का प्रेम संबंध था। जो आये दिन वाट्सअप पर बाते किया करते थे। जिसकी जानकारी मुझे हो गई थी। जिससे योगिता को लेकर गेस्ट हाउस आया और उसकी हत्या कर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस एवं 108 की टीम ने बचा लिया। 
Tags: