बिहार में हत्या का आरोपी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम से पकड़ाया, लेबर कोन्ट्राक्टरी कर रहा था!

बिहार जाकर की अपनी ही प्रेमिका के पिता की हत्या, पुलिस ने किया था वांटेड घोषित

बिहार में हत्या के केस में वांटेड एक आरोपी को अहमदाबाद से पकड़ा गया था। हत्या का आरोपी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लेबर कोन्ट्राक्टर के तौर पर काम कर रहा था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टिम ने बिहार पुलिस की टीम के साथ आरोपी को पकड़ा था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, मोटेरा स्टेडियम में लेबर कोन्ट्राक्टर का काम करने वाले उपेंद्र राय को बिहार की रीना के साथ प्रेम ही गया था। पर रीना के पिता रामबाबू इसके लिए तैयार नहीं थे। इसलिए चार महीने पहले उपेंद्र ने बिहार जाकर रामबाबू की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह फिर से आकर अपना काम करने लगा। 
उपेंद्र को पकड़ने के लिए बिहार के घोड़ासहन पुलिस स्टेशन की टीम अहमदाबाद आई थी। जहां उन्होंने क्राइम ब्रांच की मदद से वांटेड आरोपी उपेंद्र राय को पकड़ा था। जिस समय पुलिस ने उपेंद्र को पकड़ा, वह गेट नंबर 3 पर खड़ा था। 
Tags: 0

Related Posts