
जब विवाहिता के देवर पर आया कॉल, ‘तेरी भाभी मेरी है, ऊठा कर ले जाऊंगा!’
By Loktej
On
पानी सिर से ऊपर जाता देख विवाहिता के परिजनों ने पुलिस में करवाई शिकायत, जानें क्या था पूरा मामला
अहमदाबाद में 33 साल की विवाहिता को एक शख्स द्वारा परेशान किये जाने का मामला पुलिस थाने की दहलीज तक पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार विवाहिता अपने तीन बच्चों और पति तथा देवर के साथ रहती है। कुछ दिनों से उसके पूर्व प्रेमी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसके प्रेमी ने देवर को फोन करके धमकी भी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
विवाहिता के साथ काम करता है पूर्व प्रेमी
बात ऐसी है कि शहर के नवा वाडज क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता बिल्डिंग में साफ सफाई करके जीवन निर्वाह करती है। विवाहिता जहां काम करती थी वहां अनिल वाघेला नाम का एक सफाई कर्मचारी भी था। वे दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आ गए और दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद विवाहिता को पता चला कि अनिल नशेड़ी है। तब विवाहिता ने अनिल के साथ अपने सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए।

प्रतिकात्मक तस्वीर
अनिल विवाहिता के पीछे पड़ा रहा
लेकिन अनिल नहीं माना और वह बार-बार विवाहिता को परेशान कर रहा था। कुछ दिनों पहले विवाहिता जहां काम करती थी, वहां गिर जाने के कारण उसे चोट लग गई। इसलिए उसने काम पर जाना बंद कर दिय। लेकिन अनिल बार-बार उसे फोन करके संपर्क करने का दबाव डाल रहा था। लेकिन जब विवाहिता ने इंकार कर दिया तब अनिल गुस्सा हो गया और धमकी देने लगा।
एसिड डाल देने की धमकी भी दी
विवाहिता सब्जी लेने जाती तब वह उसके पीछे पीछे जाता था। विवाहिता ने उससे कहा कि उसके पति को सब कुछ पता चल गया है, तो अनिल ने विवाहिता का हाथ पकड़ कर उसे धमकी दी और कहां कि उसके फोटो फोन में हैं और वह फोटो उसके पति को भेजकर उसे बदनाम कर देगा, उसके चेहरे पर एसिड डाल देगा, बच्चों को उठा ले जायेगा। इस पर विवाहिता ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। तब अनिल ने विवाहिता के देवर को फोन करके कहा कि ‘तुम्हारी भाभी मेरी है, मैं उसे उठा ले जाऊंगा।’
बार-बार की धमकियों से परेशान होकर विवाहिता के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बार-बार की धमकियों से परेशान होकर विवाहिता के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Tags: