
PM की गुजरात यात्रा के दौरान झुग्गियां छुपाने परदे लगाये!
By Loktej
On
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद आए है। दांडी आश्रम पर नरेंद्र मोदी आज दांडी यात्रा का कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे है। जिसे लेकर सभी तैयारियां पहले ही पूर्ण हो चुकी है। इसी तैयारियों के बीच दांडी ब्रिज के पास आई झुग्गियों के आगे सफ़ेद रंग के परदे लगाने के चलते स्थानीय लोगों में रोष का माहौल है।
40 साल से रह रहे हैं यहाँ पर
स्थानीय लोगों ने बताया की यदि सरकार को उनकी झुग्गियाँ पसंद नहीं आ रही तो वह उन्हें पक्के मकान दे द। बता दे की नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के गांधी आश्रम, अभय घाट उसके बाद दांडी ब्रिज की मुलाक़ात लेने वाले है। दांडी ब्रिज के सामने आई परीक्षितनगर और चन्द्रभागा में स्थित झुपडपट्टी के सामने सफ़ेद रंग की झुग्गियाँ लगा दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है की वह यहाँ पर 40 साल से यहाँ रह रहे है। जब भी कोई बड़ा आदमी यहाँ से गुजरने वाला होता है, यहाँ की झुपडपट्टीयों को ढक दिया जाता है। इसके पहले जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प अहमदाबाद आए थे तब भी इसी तरह बड़े बड़े पर्दे लगाए गए थे।
Tags: