आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 : लो-स्कोर रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की 5 विकेट की जीत, दिलचस्प हुआ सेमीफाइनल का समीकरण

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 : लो-स्कोर रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की 5 विकेट की जीत, दिलचस्प हुआ सेमीफाइनल का समीकरण

भारत की टूर्नामेंट में पहली हार, भारत के लिए मात्र सूर्यकुमार के बल्ले से निकले रन, बाकि सभी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 में आज खेले गये 30वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराकर ग्रुप 2 में शीर्ष का स्थान हासिल कर लिया। वहीं भारतीय टीम तीन मैच में दो जीत और एक हार के साथ पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है। मैच में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए थे। इसके सामने दक्षिण अफ्रीका ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। मैच के इस परिणाम के बाद ग्रुप 2 के की स्थिति बहुत रोचक बन गई है। इसी के साथ ग्रुप से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है।

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, सिर्फ तीन खिलाड़ी पहुंचे दहाई के पार


इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले दोनों मैचों में बल्ले से नाकाम रहे केएल राहुल इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं कप्तान रोहित भी कुछ बड़ा नहीं कर पाए और जल्द ही चलते बने। पिछले दोनों मैचों में शानदार अर्द्धशतक लगाने वाले कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 12 रन बने के चलते बने। इसके बाद टूर्नामेंट में पहली बार खेलने उतरे हुड्डा बिना रन बने चलते बने। इसके बाद हार्दिक भी चलते बने। भारत के लिए मात्र सूर्यकुमार के बाले से रन निकले। सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली। दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों का कहर ऐसा बरपा कि भारत की ओर से मात्र तीन बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक पहुँच पाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार विकेट और पर्नेल ने 3 विकेट लिए।

भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने किया निराश


इस लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम की भी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। एक वक्त दक्षिण अफ्रीका ने 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मार्करम और मिलर ने 76 रन की साझेदारी निभाई और मैच पलट दिया। फिर टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्करम ने 41 गेंदों पर 52 रन की जबकि डेविड मिलर ने 46 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण भी वो क्षेत्र रहा जिसमें भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रही। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने आउट के कई मौके गंवा दिए। केएल राहुल ने एक आसान कैच टपका दिया

मजेदार हुआ सेमीफाइनल का समीकरण


गौरतलब है कि अफ्रीका की जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों को झटका लगा है। उसके तीन मैचों के बाद दो हार और एक जीत के साथ दो अंक हैं। वहीं इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों में पांच अंक हैं। वहीं, भारत के तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। बांग्लादेश की टीम भी चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत को अगला मैच दो अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स ने अब मुकाबला खेलना है। ऐसे में पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। इतना ही नहीं पाकिस्तान को अंतिम-4 की रेस में बने रहने के लिए दुआ करनी होगी भारत कम से कम एक मुकाबला हारे।
Tags: