एशिया कप : गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे ऋषभ तो कप्तान ने लगा दी क्लास
By Loktej
On
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, पंत ने भी गैरजिम्मेदाराना खेल दिखाया
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में कल हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 182 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान टीम ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (71) और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (42) की मदद से भारतीय टीम को मात दी। इस मैच में गेंदबाजों ने टीम इंडिया के लिए बेहद खराब खेल दिखाया। डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने कई रन लुटाए। भारत के लिए कोहली के अलावा लगभग सबने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेले।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन भी बदली गई थी। मैच में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया था। लेकिन एक बार फिर पंत ने अजीबोगरीब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए. पंत केवल 14 रन ही बना सके। पंत आउट होकर जब पवेलियन पहुंचे तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी क्लास लगाई. अब रोहित और पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित लगातार पंत से बात करते नजर आ रहे हैं तो वहीं भारतीय विकेटकीपर अपने कप्तान को समझाते नजर आ रहे हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं उठाई जिम्मेदारी, गवाएं आसान विकेट
इससे मैच में पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए छः ओवर में 54 रन जोड़ते हुए एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। रोहित और राहुल 28-28 रन बनाकर वापस लौटे। इसके बाद सूर्यकुमार भी सस्ते में निपट गये। पंत भी कुछ बड़ा करने में नाकाम रहे। भारत को सबसे बड़ा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। पिछले महामुकाबले में भारत के जीत के नायक रहे हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इन सब के बीच कोहली एक छोर से खड़े रन बना रहे थे। कोहली 20वें ओवर में 43 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 59 रन की पारी खेलकर वापस लौटे। विराट ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का 32वां अर्धशतक लगाया। इन सबके बीच भारत के लिए एकमात्र अच्छी बात कोहली की फॉर्म रही। कोहली 2022 एशिया कप में अच्छे लय में दिख रहे है।
पाकिस्तान ने आसानी से जीता मैच
182 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान ने रिजवान, नवाज और आसिफ अली की तूफानी परियों के सहारे एक गेंद रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की ओर से गेंदबाजी का स्तर बहुत ख़राब रहा।