आईपीएल 2022: वर्तमान चैंपियन का लचर प्रदर्शन जारी,सुपर किंग्स ने लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब ने 54 रनों से हराया
By Loktej
On
बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, शिवम दुबे के अलावा सब फैल,तीन में से तीन हार के साथ पॉइंट टेबल्स पर आखरी पायदान पर चेन्नई
आईपीएल 2022 में आज वर्तमान चैंपियन चेन्नई और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से मार दे दी। इस हार के साथ चेन्नई आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैच हारी है।
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर चेन्नई ने पंजाब को खेलने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 8 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके सामने सीएसके की टीम 18 ओवर में मात्र 126 रनों पर सिमट गई। पंजाब की यह 3 मैच में दूसरी जीत है। हालांकि पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर और पिछले 2 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले भानुका राजपक्षे भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने टीम को संभालते हुए दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। धवन ने 33 तो लिविंगस्टोन ने शानदार अर्धशतक पूरा करते हुए 32 गेंद पर 60 रन बनाएं। जितेश शर्मा ने 17 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। चेन्नई की ओर से क्रिस जॉर्डन और प्रिटोरियस दोनों ने 2-2 विकेट झटके।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बहुत खराब रही। इस सीजन में बेरंग दिखे ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर चलते बने। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रॉबिन उथप्पा भी जल्द ही 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। मोइन अली और कप्तान जड़ेजा बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। इसके बाद रायडू भी सस्ते में निपट गए। फिर धोनी और शिवम ने पारी को संभालने की कोशिश की। धोनी और शिवम दुबे ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद स्पिनर लिविंगस्टोन ने 2 गेंद पर शिवम और ब्रावो को आउट कर चेन्नई की उम्मीद ही खत्म कर दिया। शिवम ने 30 गेंद पर 57 रन बनाए। पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन और प्रिटोरियस को 2-2 विकेट मिले।
Tags: Cricket