आईपीएल 2022 : गुजरात टाइटंस ने लॉन्च किया अपना ऑफिशियल लोगो
By Loktej
On
टीम फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर कर अपना लोगो जारी किया
आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें अपनी अपनी खिलाडियों के साथ तैयार है और अब इस ख़िताब को जीतने के लिए अपनी अपनी रणनीति बनाने पर लगी हुई है। धीरे-धीरे सारी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों की झलक अपने फैन्स के साथ साझा कर रहे है। अब ऐसे में आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने अपना ऑफीशियल लोगो जारी कर दिया है। टीम फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर कर अपना लोगो जारी किया। इस खास वीडियो में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और कोच आशीष नेहरा भी नजर आए। गुजरात टाइटंस के लोगो की फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। फैंस इसके लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम गुजरात फ्रेंचाइजी ने ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वीडियो को शेयर कर अपना लोगो साझा किया है। इस पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन 2022 से कप्तान हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को ड्राफ्ट किया था। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ और शुभमन को 8 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। जबकि ऑक्शन में गुजरात ने कई अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा। उसने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ में खरीदा है।
Tags: