अंडर-19 विश्व कप : आज बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल पिछले विश्वकप फाइनल का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान यश समेत तमाम खिलाड़ी हुए ठीक

अंडर-19 विश्व कप : आज बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल पिछले विश्वकप फाइनल का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान यश समेत तमाम खिलाड़ी हुए ठीक

पिछली बार फाइनल में भारत को हराकर ही बांग्लादेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, आज भारत के पास बदला लेने का मौका

वेस्टइंडीज में चल रहा अंडर-19 विश्व कप अपने नॉकआउट दौर में आ चुका है। अब तक हुए तीन क्वार्टर फाइनल से सेमीफाइनल खेलने वाली तीन टीमों का नाम सामने आ गया है और आज शाम छठे क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल की स्थिति साफ हो जाएगी। आज भारत का सामना वर्तमान विजेता और पिछले विश्व कप फाइनल में मात देने वाली टीम बांग्लादेश से  होना है। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है पर बांग्लादेश भी अच्छे फॉर्म में है।
आपको बता दें कि भारत अब तक अपराजित है जबकि इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पहले मैच में हरा दिया था लेकिन बाद में बांग्लादेश ने कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात पर जीत के बाद क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि पिछले मैच से पहले कोविड-19 वायरस से संक्रमित हुए कप्तान यश धुल सहित 5 भारतीय खिलाड़ी ठीक गये हैं और सभी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिये उपलब्ध होंगे। हालांकि, टीम के पिछले मैच के कप्तान निशांत सिंधू को युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच के बाद पॉजिटिव पाया गया है इसलिये वह नॉकआउट मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह टीम में बायें हाथ के स्पिनर अनीश्वर गौतम होंगे।
टीमें:
भारत: यश धुल (कप्तान), शेख राशिद (उप कप्तान), आराध्या यादव, दिनेश बाना, राज बावा, अनीश्वर गौतम, राजवर्धन हेंगारगेकर, हरनूर सिंह, मानव पारख, विक्की ओस्तवाल, अंगकृष रघुवंशी, रवि कुमार, गर्व सांगवान, सिद्धार्थ यादव, निशांत सिंधु, कौशल तांबे और वासु वत्स।
बांग्लादेश : रकीबुल हसन (कप्तान), अब्दुल्लाह अल मामुन, अरीफुल इस्लाम, मोहम्मद फहीम, महफिजुल इस्लाम, रिपोन मोंडोल, नईमुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, प्रांतिक नवरोज नाबिल, ऐच मोलाह, अहिकुर जमन, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ती, एसएम मेहरोब, मुसफिक हसन, तहजीबुल इस्लाम।
Tags: