क्रिकेट : दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने छोड़ा आसान सा कैच, लोगों को याद आए शोएब मलिक और सईद अजमल
By Loktej
On
कुछ चीजें दुनिया में सुनिश्चित है और वो होंकर ही रहेंगी जैसे सूरज का हर सुबह उगना, हर शाम अस्त होना, कुत्ते की पूंछ टेढ़ी होना और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का कैच छोड़ना। हाल के दिनों में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है पर कुछ चीजें ऐसी है जो अभी भी जस की तस बनी हुई है जिसमें आकाश में ऊंची गई गेंद का दो खिलाड़ियों के बीच गिरना। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान फील्डिंग के मामलों में फिर फिसड्डी साबित हुई।
आपको बता दें कि कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए टी20 सीरीज के अंतिम मैच में पाकिस्तान की खराब फील्डिंग ने फिर से टीम को सवालों के घेरे में लाकर रख दिया है। वेस्टइंडीज की टीम ये सीरीज 3-0 से हार गई पर आखरी मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटरों मोहम्मद हसनैन और इफ्तिखार अहमद का एक आसान कैच छोड़ना फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हसनैन और इफ्तिखार का कैच छोड़ने का पल क्रिकेट फैन्स को पूराने दिनों की याद में ले गया। यह कैच ड्रॉप देखकर फैन्स की शोएब मलिक और सईद अजमल के मशहूर कैच ड्रॉप की यादें ताजा हो गईं। उस समय भी मलिक और अजमल ने वेस्टइंडीज के सामने ही ऐसे आसान कैच छोड़ा था। उस समय बल्लेबाज क्रिस गेल थे।
गौरतलब है कि अब एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी अंदाज में कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तान टीम सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के निशाने पर आ गई है। घटना की बात करें तो यह घटना वेस्टइंडीज टीम की पारी के 8वें ओवर में हुई, जब मोहम्मद नवाज बॉलिंग कर रहे थे और शामराह ब्रूक्स बल्लेबाजी कर रहे थे। हसनैन और इफ्तिखार दो फील्डर थे, जो ब्रूक्स के आउट करने के लिए पूरा करने के लिए जुटे थे। लेकिन दोनों पाकिस्तानी फील्डरों ने हाथ में आए इस मौके को गंवा दिया. हसनैन और इफ्तिखार ने जैसे ही यह बेहद आसान कैच छोड़ा, दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। देखिए मलिक और अजमल का छूटा कैच -