बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आए कोरोना की चपेट में

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आए कोरोना की चपेट में

देश भर में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच पूर्व भारतीय कैप्टन और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना पॉज़िटिव हुये है। पिछली रात कोरोना की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद सौरव को कोलकता की वुडलेंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बता दे की सौरव द्वारा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ली जा चुकी है, हालांकि इसके बाद भी उनका रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है। 
साल 2021 की शुरुआत में भी सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उस समय उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी एंजियोप्लास्टि की गई थी। हालांकि इसके बाद भी उनकी तबीयत खराब हुई थी, पर इसका कारण उनका हार्ट नहीं था। सौरव गांगुली के अलावा महाराष्ट्र के शिक्षणमंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड भी कोरोना संक्रमित हुये है। एकनाथ ने बताया कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया था।
Tags: