आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 : सेमीफाइनल खेलने वाली चार में से तीन टीमें तय, चौथे स्थान के लिए भारत- न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच घमासान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 : सेमीफाइनल खेलने वाली चार में से तीन टीमें तय, चौथे स्थान के लिए भारत- न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच घमासान

ग्रुप एक से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जबकि ग्रुप दो से पाकिस्तान पहुंचे सेमीफाइनल में, न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच मैच से तय होगी चौथी टीम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 अब अपने अंतिम चरण में है। कल के दोनों मैच में बाद इस खिताब के लिए आगे बढ़ने वाले और सेमीफाइनल खेलने वाले 4 टीमों की स्थिति साफ होती जा रही है। कल दिन के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। इसके बाद दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया, लेकिन साउथ अफ्रीका इस जीत के बाद भी कम रनरेट के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुँच सकी, वहीं इंग्लैंड ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। इस मैच से सबसे बड़ा फायदा ऑस्ट्रेलिया को हुआ।
आपको बता दें कि ग्रुप-1 में सेमीफाइनल के लिए लड़ाई आखिरी दिन तक जारी रही। ग्रुप के आखिरी मैच शनिवार को खेले गए थे और इन्हीं दो मैचों से तय हुआ था कि कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। ग्रुप राउंड के आखिरी मैच के बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के 8-8 अंक थे, लेकिन तीनों टीमों के बीच केवल नेट रन रेट का अंतर था, जो निर्णायक साबित हुआ। अपनी पहली हार के बाद भी इंग्लैंड का नेट रनरेट +2.464 रहा और इंग्लैंड ग्रुप में पहले स्थान पर बना रहा। वहीं लगातार दो बड़ी जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम +1.216 रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जीत में बाद भी दक्षिण अफ्रीका का रन रेट ऑस्ट्रेलिया से कम रहा और टीम तीसरे स्थान पर रही। इस बीच, श्रीलंका 4 अंकों के साथ ग्रुप में चौथे स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज (2 अंक) पांचवें और एक भी मैच जीते बिना बांग्लादेश (0 अंक) अंतिम स्थान पर है।
शनिवार को हुए दोनों मैचों के बाद अब सभी की निगाहें ग्रुप 2 पर टिकी हैं, जहां अभी तक सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही सेमीफाइनल में पहुंची है। अंक तालिका के अनुसार न्यूजीलैंड 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। भारत तीसरे नंबर पर है। भारत के भी 4 अंक है, लेकिन रनरेट बेहतर होने से भारत अफगानिस्तान से आगे है। अफगानिस्तान 4 अंकों के साथ ही चौथे स्थान पर है। नामीबिया (2 अंक) ग्रुप में पांचवें और स्कॉटलैंड (0 अंक) पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस ग्रुप की ओर से सेमीफाइनल का फैसला कल अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होने वाला है। अगर न्यूजीलैंड ये मैच जीत जाता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुँचने की सारी उम्मीद ख़त्म हो जाएगी। वहीं अगर आज अफगानिस्तान जीत जाता है तो भारत को नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि सेमीफाइनल में जा सके।
Tags: