What a catch shubman ????????
— Himanshu (@himanshu2782005) June 22, 2021
Kiwis are on backfoot#NZvIND #ICCWTCFinal #worldtestchampionshipfinal #Shubmangill #Gill #Kohli #indvsnz #indvsnz pic.twitter.com/mx7zz9y5yf
जब टेलर का कैच पकड़ने के लिए सुपरमैन बने शुभमन गिल, वायरल हुआ वीडियो
By Loktej
On
कीवी पारी की 64वीं ओवर में शुभमन ने पकड़ा गिल का जबर्दस्त कैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल चल रहा है। हालांकि मैच का हर दिन बारिश की चपेट में आया है और इसके कारण मैच काफी नीरस बनी है। हालांकि मैच के दौरान अब तक कई ऐसे मौके भी सामने आए जब लोगों के मुंह खुले रह गए। कुछ ऐसा ही मौका सामने आया, जब भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने हवा में कूदकर न्यूजीलैंड के मध्यम क्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर का एक अभूतपूर्व कैच पकड़ा था। गिल के इस कैच नें भारतीय खेमें में एक नई ऊर्जा का संचार किया।कीवी पारी की 64वीं ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर ने शामी की गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की। हालांकि ड्राइव के इस प्रयास में बॉल शॉर्ट कवर की और हवा में कुछ समय के लिए हवा में रह गई और इसे शॉर्ट कवर पर तैनात शुभमन गिल ने शानदार ड्राइव लगाकर गेंद को थाम लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और कई लोग शुभमन की तुलना सुपरमैन के तौर पर भी कर रहे है।
Tags: