वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के दिन सचिन तेंदुलकर ने भी किया रक्तदान, तस्वीरें आई सामने

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के दिन सचिन तेंदुलकर ने भी किया रक्तदान, तस्वीरें आई सामने

रक्तदान कर लोगों की ज़िंदगी बचाने की अपील की

मुम्बई। मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सामाजिक मामलों से जुड़े रहते हैं। अब सचिन ने अपने घर के बाहर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। सचिन ने कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद कहा था कि वह प्लाज्मा दान करने के लिए भी तैयार हैं। जब भी वह इसके लिए योग्य होंगे प्लाज्मा दान करेंगे। सचिन आम तौर पर सामाजिक मुद्दों से जुड़े रहते हैं। कोरोना काल में भी वह लगातार सरकार और लोगों की सहायता के लिए सामने आये थे। उन्होंने एक करोड़ रुपये का दान भी कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए दिया था। 
तेंदुलकर ने कुछ समय पहले कहा था कि अपने 24 साल के करियर के एक बड़े हिस्से को उन्होंने तनाव में रहते हुए गुजारा है और वह बाद में इस बात को समझने में सफल रहे कि मैच से पहले तनाव खेल की उनकी तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। कोविड-19 के दौरान बायो-बबल में अधिक समय बिताने से खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर के बारे में उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए इसकी स्वीकार्यता को बढ़ाना होगा। 
गिरजा/ईएमएस 14जून 2021 

(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Cricket

Related Posts