
डब्ल्यूटीसी फाइनल में कैसी होगी टीम इंडिया की जर्सी, जडेजा ने शेयर की फोटो
By Loktej
On
90 के दशक में टीम द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जर्सी की डिजाइन को इस्तेमाल करेगी भारतीय टीम
नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पुराने दशक के पहने हुए जर्सी की एक फोटो शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर की। भारतीय टीम के खिलाड़ी 90 के दशक की इसी जर्सी को पहनकर 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के लिए उतरेगी।
आलराउंडर जडेजा ने जर्सी के साथ शनिवार को टिवटर पर लिखा, " 90 के दौर को याद करते हैं।" सफेद रंग की इस जर्सी के बाएं ओर बीसीसीआई का लोगो लगा हुआ है जबकि दाएं ओर आईसीसी का लोगो और डब्ल्यूटीसी फाइनल्स 2021 लिखा हुआ है। यह जर्सी काफी हद तक 90 के दशक की याद दिलाती है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम दो जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी और फिर साउथम्पटन पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी 10 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)