पेट कमिंस के बाद इस महान ओस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने खोली भारत के लिए अपनी तिजोरी

पेट कमिंस के बाद इस महान ओस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने खोली भारत के लिए अपनी तिजोरी

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेटली ने ऑक्सीज़न और अन्य साधनों के लिए दिया अपना योगदान

भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खिलाफ भारत की सहायता करने के लिए एक के बाद एक देश सामने आ रहे है। कई देशों ने भारत की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए है। कई व्यक्तिगत लोगों ने भी इसमें सहायता प्रदान की है। कुछ दिनों पहले ओस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी तरफ से 50 हजार डॉलर यानि की 38 लाख रुपए का दान पीएम केयर्स फंड में दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी अब भारत के साथ कोरोना की इस लड़ाई में आगे आए है।
पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत को कोरोना के सामने लड़ाई में सहायता करने के लिए 1 बिटकोइन का दान किया है। जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 41 लाख रुपए होती है। ब्रेट ली ने कहा की भारत हमेशा से उनके लिए दूसरे घर जैसा रहा है। ऐसे में वह कोरोना के सामने इस लड़ाई में उनकी सहायता करने के लिए 1 बिटकोइन क दान कर रहे है। 
बता दे की इसके पहले जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने भारत की सहायता करते हुये पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर का दान किया था, तब ब्रेट ली ने उनकी काफी तारीफ की थी।