चहल और धनश्री की शादी का वीडियो की हाईलाइट्स हुई वायरल, आप भी देखिये

22 दिसंबर के दिन हुई थी दोनों की शादी

भारतीय क्रिकेटर यूजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की कुछ ही समय पहले शादी हो गई है। जिसके बाद आए दोनों सोशल मीडिया पर दोनों नियमित रूप से अपनी फोटो शेयर करते रहते है। पिछले दिनों ही कपल मालदीव में छुट्टियाँ मनाने पहुंचे थे। इस दौरान भी दोनों की काफी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। डांस की दीवानी धनश्री ने मालदीव में कई वीडियो भी शेयर किए थे, जिए चहल ने शेयर किए थे। 
शादी के बाद अब जाकर चहल और धनश्री की शादी का वीडियो की हाईलाइट्स को यूट्यूब पर शेयर की गई है। जिसमें दोनों की शादी के दौरान की कई सुंदर यादों को कैद किया गया है। बता दे की धनश्री को डांस का काफी शोख है और वह आए दिन अपने डांस वीडियो अपने यूट्यूब चेनल पर शेयर भी करती है। दोनों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों के शादी की अलग-अलग रस्मों को फिल्माया गया है। यहाँ देखिये दोनों की शादी के वीडियो की हाइलाइट्स.....