भारत के लिए 200 मैचों में कमान संभालने वाले तीसरे कप्तान बने कोहली

भारत के लिए 200 मैचों में कमान संभालने वाले तीसरे कप्तान बने कोहली

कोहली इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरूद्दीन के क्लब में शामिल हो गए

नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत के लिए 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। जनवरी 2017 में टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों में कप्तान बने कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में कप्तानी करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की। कोहली इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरूद्दीन के क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने उनसे पहले भारत के लिए 200 मैचों में कप्तानी है।
(File Photo: IANS)
अजहरूद्दीन ने टीम इंडिया का 221 मैचों में नेतृत्व किया है जबकि धोनी ने भारत के लिए 332 मैचों में कप्तानी की है। धोनी के दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी।
धोनी ने इसके बाद जनवरी 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद कोहली तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए थे।
Tags: