टी-२० क्रिकेट : धीमी ओवर गति को लेकर भारत पर जुर्माना
By Loktej
On
भारतीय टीम को मैच के दौरान निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया और इसके बाद आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया पर जुमार्ना लगाया।
दुबई, 21 मार्च (आईएएनएस)| टीम इंडिया पर इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। भारतीय टीम को मैच के दौरान निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया और इसके बाद आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया पर जुमार्ना लगाया।
कप्तान कोहली ने जुर्माना स्वीकार किया
आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय टीम पर आईसीसी की धारा 2.22 के तहत जुर्माना लगा है। हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने इन आरोपों तथा जुर्माने को स्वीकार किया जिसके बाद इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन तथा तीसरे अंपायर केएन अनंतापदमनाभन ने टीम इंडिया पर यह आरोप लगाए थे। भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 में हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।
Tags: