जानिए क्या नया होगा भारत और न्यूजीलेंड के बीच खेले जाने वाले डबल्यूटीसी के फ़ाइनल में

जानिए क्या नया होगा भारत और न्यूजीलेंड के बीच खेले जाने वाले डबल्यूटीसी के फ़ाइनल में

कोरोना के कारण बदला जा चुका है फ़ाइनल का मैदान, लॉर्ड्स में खेला जाने वाला मुक़ाबला अब खेला जाएगा यहाँ

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला ड्यूक्स ब्रांड गेंद से खेला जाएगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होना था लेकिन इसे अब साउथम्पटन में कराया जा सकता है।

कोरोना वायरस के कारण बदलना पड़ा फ़ाइनल का मैदान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परषिद (आईसीसी) ने फिलहाल इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि क्रिकेट की विश्व संस्था इस सप्ताह इसकी घोषणा कर सकता है। फाइनल मुकाबला साउथम्पटन के एजेस बॉल मैदान पर किया जा सकता है। कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए आईसीसी को लॉर्ड्स की बजाए एजेस बॉल स्टेडियम में फाइनल कराने पर विचार करना पड़ा है।

इंग्लैंड को हराकर भारत पहुंचा है फ़ाइनल में

भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाई थी। न्यूजीलैंड पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुका है। दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून तक फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है।
Tags: