कराची युनिवर्सिटी कैम्पस में धमाका करने वाली मानव-बम महिला दो बच्चों की मां, एमफिल की पढ़ाई भी कर रही थी!

कराची युनिवर्सिटी कैम्पस में धमाका करने वाली मानव-बम महिला दो बच्चों की मां, एमफिल की पढ़ाई भी कर रही थी!

पिछले दिनों बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा पाकिस्तान में एक आत्मघाटी हमला किया गया था। हमला करने के लिए एक महिला का सुसाइड बोंबर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। जिसमें तीन चीनी नागरिक भी मारे गए थे। ब्लास्ट में सुसाइड बोंबर के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली महिला शारी बालूच को संगठन द्वारा उनकी पहली महिला सुसाइड बोंबर भी बताया गया था। संगठन का आशय स्पष्ट था कि वह चीन के प्रोजेक्ट और चीनी नागरिकों को टार्गेट करना चाहती है।
शारी बलूच ने अपने आप को उड़ाने के पहले ट्विटर के जरिये अपने दोस्तों को अलविदा भी कहा था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शारी बलूच परिणित थी और दो बच्चों कि माँ भी थी। उसके पति डेन्टिस्ट और एक लेक्चरर है। यहीं नहीं शारी के पति हबीत ने अपनी पत्नी की मौत पर गर्व जताते हुए कहा कि उसकी पत्नी ने निस्वार्थ भाव से काम किया है और जब उसके बच्चे बड़े हो जाएँगे तो उन्हें भी गर्व होगा की उनकी माता कितनी महान थी। 
शारी के पति से मिली जानकारी के अनुसार, उसके पास झूलोजी में मास्टर्स की डिग्री भी थी और वह स्कूल में टीचर के तौर पर पढ़ाते हुये एमफिल की पढ़ाई भी कर रही थी।
Tags: Pakistan