हजारों रुपये के साथ खो गया था शख्स का पर्स, सात साल बाद मिला तो शख्स भी रह गया हैरान
By Loktej
On
यदि सालों पहले हजारों रुपये भरा आपका पर्स आपको उसी अवस्था में वापिस मिल जाये तो आप कैसा लगेगा। कुछ ऐसी ही अनुभूति हुई ब्रिटन के मांचेस्टर में रहने वाले एंडी ओवेंस को, जब सात साल पहले टैक्सी में अपना पर्स भूल गए थे। हालांकि एंडी ने वह पर्स वापिस मिलने की आशा छोड़ दी थी। कुछ दिनों पहले ही उन्हें एक पार्सल के जरिये वह वापिस मिला।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, ब्रिटन के मांचेस्टर में रहने वाले 45 साल के एंटी ओवेंस का पर्स साल 2015 में खो गया था, जब वह एक कार्यक्रम में से वापिस आ रहे थे। इस दौरान उनका पर्स टैक्सी की सीट में छूट गया था। इस पर्स में उनका ड्राइविंग लायसंस, बैंक कार्ड्स और लगभग 13 हजार रुपये थे। मांचेस्टर टैक्सी ड्राईवर के नाम से मिले इस मैसेज में लिखा गया था की सात साल के बाद। सात साल के बाद भी इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। अब आप बैंक जाकर अपनी जुनी नोट बदलवा सकते है। ऑल द बेस्ट।
एंडी ने ईमेल जे जरिये उस ड्राईवर को उसकी ईमानदारी के स्थान पर डीजल ऑफर किया था। हालांकि उस व्यक्ति ने पूरी ईमानदारी के साथ उसे मना कर दिया और अन्य जरूरतमंद लोगों को दान देने के लिए कहा था।
Tags: England