देखें कैसे पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी से टकराया ड्रोन

देखें कैसे पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी से टकराया ड्रोन

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुत्री और वर्तमान में पीपीपी पार्टी की सदस्य असीफा भुट्टो के साथ एक हादसा हो गया। जिसके चलते उन्हें आँख के ऊपर वाले हिस्से में चोट आई। दरअसल शुक्रवार को पाकिस्तान के खानेवाल इलाके में वर्तमान इमरान सरकार का विरोध करने के लिए जमा हुई पीपीपी पार्टी के सदस्य और मीडिया कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम में असीफा भी मौजूद थे। इसी दौरान मीडिया का ही एक ड्रोन असीफा भुट्टो के साथ जा टकराया।
ड्रोन के टकराने के चलते उन्हें आँख के ऊपर काफी चोट आई, जिसके लिए स्टिच भी लेने पड़े। फिलहाल वह चोट से उबर रही है। घटना के बाद माहौल में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए गए। घटना के बारे में बिलावल भुट्टो ने बताया कि अभी तक इस बात की सच्चाई सामने नहीं आई है कि यह सिर्फ एक एक्सिडेंट था या फिर किसी की साजिश थी। फिलहाल बिलावल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा ड्रोन ऑपरेटर को पकड़ लिया गया है और उससे सवाल जवाब किए जा रहे है।
घटना के बारे में पाकिस्तान की पंजाब सरकार के प्रवक्ता हंसन खावर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके पर ही डॉक्टर को भेजा गया। जिन्होंने असीफा का इलाज किया। सोशल मीडिया पर सभी असीफा की तबीयत के बारे में पूछ रहे है और जल्द ही उनके स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे है।
Tags: Pakistan