लग्जरी गाड़ियों की बड़ी खेप ले जा रहा जहाज अटलांटिक महासागर में डूब गया है

लग्जरी गाड़ियों की बड़ी खेप ले जा रहा जहाज अटलांटिक महासागर में डूब गया है

अटलांटिक महासागर में जर्मनी से लगजरी गाड़ियों की एक बड़ी खेप लेकर जा रहा मालवाहक जहाज डूब गए होने की घटना सामने आई है। शिप मैनेजर और पुर्तगाल की नौसेना के दिया बयान के अनुसार, 13 दिन पहले जहाज के इंजन में आग लग गई थी, जिसके चलते उसे खींचकर लाया जा रहा था। पुर्तगाल की नौसेना द्वारा हादसे की पुष्टि करते हुये बताया गया कि जहाज के डूबने के पहले ही उनकी वायुसेना द्वारा जहाज पर मौजूद चालक दल के 22 सदस्यों को पहले ही ले जाया जा चुका था। 
जहाज पर पोर्श कंपनी की कारें थी और यह वह अमेरिका जा रही थी, जब पुर्तगाल के एजोरेंस टापू से करीब 400 किलोमीटर यह हादसा हुआ। 200 मीटर लंबा यह जहाज स्टारबोर्ड पर लिस्टेड था। जहाज के आकार के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें करीब 4000 कारें थी। हालांकि पोर्श कंपनी द्वारा कार कि मॉडलों के बारे में जानकारी देने से इंकार दिया गया है। 
पुर्तगाली अधिकारियों के बयान के अनुसार जहाज पर इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों तरह की कार थी। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि लिथियम बैटरी के कारण हुये स्पार्क से आग लगी हो सकती है। हालांकि इसके बारे में उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। फिलहाल अधिकारियों द्वारा जहाज के डूबने के कारण महासागर में होने वाले प्रदूषण के ऊपर नजर राखी जा रही है।
Tags: America