अकेले रशिया के 6 फाइटर जेट तबाह करने वाले इस जांबाज को लोग 'यूक्रेन का भूत' पुकार रहे

अकेले रशिया के 6 फाइटर जेट तबाह करने वाले इस जांबाज को लोग 'यूक्रेन का भूत' पुकार रहे

दुनिया भर में फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे जंग की चर्चा हो रही है। इस जंग में यूक्रेन के एक भूत की काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि यह भूत कोई और नहीं बल्कि यूक्रेनी वायु सेना का एक वीर लड़ाकू पायलट हैं, जो मिग-29 फाल्क्रम फाइटर जेट उड़ा रहा है। इस पायलट को फिलहाल सभी यूक्रेन वासी हीरो का दर्जा दे रहे हैं। 

रूसी वायु सेना में, इस लड़ाकू पायलट ने भारी क्षति पहोंचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक इस पायलट ने 6 रूसी लड़ाकू जेट विमानों को तोड़ा है। यह युद्ध के माहौल में कल्पना की तरह लग सकता है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया इस पायलट की वीरता का दावा कर रहे हैं। यूक्रेनी पत्रकार क्रिस्टोफर मिलर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा, "मैंने कीव के आसमान में दो यूक्रेनी विमानों को देखा है और उनमें से एक हो सकता है भूत।"
उल्लेखनीय है कि रशिया द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में यूक्रेन को भारी क्षति पहुंची है। राष्ट्रपति ने आम नागरिकों को भी युद्ध के मैदान में आने का आह्वान दे दिया है। ऐसे में कई देश रशिया को युद्ध बंद कर शांति के मार्ग पर आगे बढ़ने का सुझाव भी दे रहे है।

Tags: Russia