Russian tennis player Andrey Rublev writes "No war please" on the camera following his advancement to the final in Dubai. pic.twitter.com/GQe8d01rTd
— TSN (@TSN_Sports) February 25, 2022
जब इस रशियन टेनिस खिलाड़ी ने कैमरे के काच पर लिखा, 'No War Please!'
By Loktej
On
दुनिया भर में रशिया और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के कारण काफी तंग माहौल है। हर कोई चाह रहा है कि युद्ध बंद हो, ताकि निर्दोष नागरिकों को नुकसान ना हो। विभिन्न देश भी अपनी तरफ से सभी प्रयास कर रहे है तथा सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह के कैम्पेन चल रहे है। इसी बीच रशिया के टेनिस स्टार आन्द्रे रूबलेव ने कुछ ऐसा की हर कोई उनका मुरीद हो गया है।
दरअसल दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुँचने के साथ रशियन टेनिस स्टार ने टीवी कैमरा पर अपना संदेश देते हुये लिखा, 'No War Please!' रूबलेव के अलावा उनके ही हमवतन मेदवेदेव ने भी इस बात का समर्थन करते हुये कहा कि एक टेनिस स्टार होने के नाते वह शांति को बढ़ावा देते है।
बता दें कि रशियन सेना द्वारा यूक्रेन कि राजधानी कीव पर शुक्रवार को कब्जा कर लिया गया है। जिसके चलते यूरोपीय देशों के साथ रशिया के युद्ध को भी हवा मिल रही है। बता दें कि कई देशों ने रशिया द्वारा यूक्रेन पर हमले के निर्णय पर आपत्ति जताई दी। हालांकि रशिया ने अन्य सभी देशों को बीच में पड़ने पर गहरे परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुये युद्ध आरंभ कर दिया था।
Tags: Russia