प्लेन में यात्री ने की ऐसी हरकत की बीच में से ही फ्लाइट को लोटना पड़ा वापिस

प्लेन में यात्री ने की ऐसी हरकत की बीच में से ही फ्लाइट को लोटना पड़ा वापिस

एयरलाइंस ने यात्री को ब्लेकलिस्ट में डाला

मियामी से लंडन जा रही अमेरिकन एयरलाइंस जेटलाइनर गुरुवार को आधे रास्ते से ही वापिस आ गया। प्लेन में एक यात्री द्वारा मास्क पहनने का इंकार किया गया था। जिसके चलते प्लेन को आधे रास्ते से वापिस आना पड़ा था। एयरलाइन ने बताया की अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन तक जाने वाली थी। हालांकि इस बीच एक यात्री द्वारा मास्क पहनने से इंकार कने के कारण फ्लाइट को आधे रास्ते से वापिस लाना पड़ा था। 
घटना तब हुई जब बोइंग 777 अपने 129 यात्रियों तथा 14 क्रू मेंबर्स को लेकर मियामी वापिस आई थी। इस दौरान मास्क ना पहनने के वाले यात्री को पुलिस ने हिरासत में लिया था। घटना के बारे में बताते हुये अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया की फिलहाल इस यात्री को एयरलाइन की ब्लेक लिस्ट में डाल दिया गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जनवरी 2021 के दौरान बताया की वह किसी भी ऐसी यात्री के साथ शून्य सहिष्णुता नीति का पालन करेंगे, जो स्थानिक फ्लाइट्स में मास्क पहनने का इंकार करेंगे।