झरने के नीचे मस्ती में झूम रहे थे लोग की अचानक ऊपर से गिरी मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

झरने के नीचे मस्ती में झूम रहे थे लोग की अचानक ऊपर से गिरी मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मनुष्य को कई बार उसकी मस्ती के लेने के देने पड़ जाते है। कुछ ऐसा ही ब्राज़ील से सामने आया, जहां एक झरने के नीचे बोट पर मस्ती कर रहे लोगों पर एक चट्टान गिर गई। इस गंभीर घटना में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मिडीया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जा रहे है। 
सोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ लोग झील में झरने के पास एक मोटर बोट में मस्ती कर रहे होते है। अचानक ही उनके ऊपर आई चट्टान अचानक से उनके ऊपर गिर जाती है। अचानक हुई इस घटना से हर कोई हैरान परेशान हो जाता है और चीख मचाने लगता है।
घटना में सात लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है, जबकि घायलों की संख्या 32 की मानी जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कई लोग मोटर बोट पर खड़े होकर यहाँ वहाँ घुम रहे है और अचानक ही यह चट्टान नीचे गिर आती है। बता दे की ब्राज़ील के मीनास गिरेस राज्य में हुई इस घटना के पीछे बारिश को भी कारणभूत माना जा रहा है। पिछले 24 घंटों से यहाँ लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते यह घटना हुई होने का अनुमान किया जा रहा है।