The big unknown is how sick omicron makes you. We need to take it seriously until we know more about it. Even if it’s only half as severe as delta, it will be the worst surge we have seen so far because it’s so infectious.
— Bill Gates (@BillGates) December 21, 2021
कोरोना : दुनिया के सबसे धनी आदमी की चेतावनी, एक बार फिर आ सकती है महामारी, लोगों को दी ये सलाह
By Loktej
On
कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमिक्रॉन वेरिएंट के कहर के बीच बिल गेट्स ने कही डराने वाली बात
बड़े लम्बे समय बाद कोरोना से संकट से जूझने के बाद एक बार फिर दुनिया पर कोरोना के नए संस्करण ओमिक्रोन का संकट छाया हुआ है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है। बिल गेट्स ने तमाम लोगों से इस गंभीर रूप से बीमार बचने के लिए जल्दी से अपना टीकाकरण करवाने की बात कही है। बिल गेट्स ने आगाह किया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ना ‘महामारी के सबसे बुरे हिस्सा’ के रूप में उभर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वरिएंट डेल्टा के मुकाबले तेजी से फैल रहा है।
आपको बता दें कि ओमिक्रोन पर चिंता व्यक्त करते हुए बिल गेट्स ने कहा, ‘मुझे पता है कि कोविड के एक और मंडराते खतरे के बीच छुट्टियों के मौसम का आना निराशाजनक है। लेकिन यह हमेशा ऐसा नहीं रहेगा। किसी दिन महामारी समाप्त हो जाएगी और बेहतर होगा कि हम एक-दूसरे की देखभाल करें। वह समय जल्दी आएगा।’ दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार गेट्स ने ट्वीट कर कहा, ‘जैसे ही लग रहा था कि जीवन सामान्य होने वाला है, अब हम वैश्विक महामारी के बुरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं। ओमिक्रॉन हम सबको प्रभावित करेगा। मेरे करीब दोस्तों को संक्रमण हो गया है और मैंने अपनी छुट्टियों की ज्यादातर योजनाएं रद्द कर दी हैं।’
गौरतलब है कि गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन कोविड-19 वैक्सीन बनाने और विकसित करने और वितरित करने के प्रयास में एक अहम हिस्सा रही है। गेट्स ने ट्वीट किया, ‘सबसे बड़ी अज्ञात बात यह है कि ओमिक्रॉन आपको कितना बीमार बना सकता है। हमें इसे गंभीरता से लेना होगा जब तक कि हमें इसके बारे में ज्यादा नहीं पता चल जाता। भले ही यह डेल्टा की तुलना में उसका आधा भयावह हो लेकिन हमें सबसे बुरा उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि यह बहुत संक्रामक है।’
In the meantime, we all have to look out for each other, especially the most vulnerable, whether they live down the street or in another country. That means wearing masks, avoiding big indoor gatherings, and getting vaccinated. Getting a booster gives the best protection.
— Bill Gates (@BillGates) December 21, 2021
Just when it seemed like life would return to normal, we could be entering the worst part of the pandemic. Omicron will hit home for all of us. Close friends of mine now have it, and I’ve canceled most of my holiday plans.
— Bill Gates (@BillGates) December 21, 2021
आपको बता दें बिल गेट्स ने दुनिया ने चेतावनी देते हुए लिखा, ‘ओमिक्रॉन इतिहास के किसी भी वायरस से ज्यादा तेजी से फैल रहा है। यह जल्द ही दुनिया के हर देश में होगा।’ इस समय कोविड की सावधानियां कितनी महत्वपूर्ण हैं, इस पर जोर देते हुए,गेट्स ने ‘मास्क पहनने, बड़े इनडोर समारोहों से बचने और टीकाकरण कराने’ को जरूरी बताया है।