दुःखद : दोस्त के जन्मदिन पर ऐसा गाया गाना कि फेफड़ा फट गया!

दुःखद : दोस्त के जन्मदिन पर ऐसा गाया गाना कि फेफड़ा फट गया!

दोस्त के जन्मदिन की खुशी में खूब लगाए ऊंचे सुर जो की पड़ गया भारी

हर इंसान अपनी खुशी अलग-अलग तरीकों से जाहीर करता है। कोई खुशी से कूदने लगता है तो कोई नाचने लगता है। हर किसी के लिए खुशी का अलग-अलग कारण हो सकता है। हालांकि चीन में रहने वाले एक शख्स को अपनी खुशी जाहीर करना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल इस शख्स ने अपने दोस्त के जन्मदिन पर गाना शुरू कर दिया था, गाने के सुर इतने ऊंचे थे की शख्स के फेफड़े गाना गाते हुये पंचर हो गए थे। 
स्थानीय अखबार Oddity Central में छपी खबर के मुताबिक इस शख्स की पहचान वांग जी के तौर पर हुई थी। वांग को गाने के ऊंचे सुर पकड़ना काफी महंगा पड़ गया। शख्स अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी अटेंड करने गया था, जहां इसने गाना गाने का फैसला किया था। इस दौरान गाने के ऊंचे नोट गाने के दौरान अचानक ही उसे सिने में दर्द होने लगा था। हालांकि उसने किसी भी तरह गाना खतम किया पर रात भर उसके सिने में दर्द होता रहा। अगली सुबह जब उसका दर्द उसके कंट्रोल से बाहर हो गया तो उसने अस्पताल जाने का फैसला किया। 
अस्पताल में जब डॉक्टर्स ने उसका एक्सरे किया तो उसकी रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया। गाने के ऊंचे सुर की वजह से उसके फेफड़े में पंचर आ गया था। फेफड़े में छेद हो जाने की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। फेफड़ों में इस तरह से छेद हो जाने के कारण लंग्स और चेस्ट वॉल के बीच एयर बबल्स आ जाते है। शख्स का तुरत्न ही इलाज किया गया, और इलाज के बाद अब उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि इस घटना के कारण हर कोई हैरान रह गया था।
Tags: China