किम जोंग ने 11 दिनों तक लोगों के हंसने, शराब पीने और खरीदी करने पर लगाया प्रतिबंध; जानें आखिर क्या है कारण

किम जोंग ने 11 दिनों तक लोगों के हंसने, शराब पीने और खरीदी करने पर लगाया प्रतिबंध; जानें आखिर क्या है कारण

पिता की 10वीं पुण्यतिथि पर किम जोंग ने किया अजीबोगरीब निर्णय, जीवनजरूरी चीजों के लिए भी नहीं की जा सकेगी खरीदी

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने देश के नागरिकों पर 11 दिन के लिए हंसने, शराब पीने और खरीदी करने पर प्रतिबंध लगाया है। किम जोंग के पिता किम जोंग ईल की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्होंने यह आदेश जारी किया था। शुक्रवार से लेकर अगले 11 दिनों तक देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। उत्तर कोरिया की खबरदेने वाले रेडियो फ्री एशिया ने उत्तर कोरिया के बॉर्डर के करीब रहने वाले सीनइजू के नागरिकों के हवाले से बताया की इन 11 दिनों के दौरान जीवन जरूरत की चीजें खरीदने के लिए भी बाजार में नहीं जा सकते। नियम तोड़ने वाले लोगों के लिए कड़ी सजा का फरमान भी है।
एक नागरिक ने बताया की इसके पहले भी किम जोंग ईल की पुण्यतिथि के दौरान जो लोग शराब पी हुई हालत में पकड़े जाते थे, उनको हिरासत में लिया जाता और उसके बाद वह गयाब हो जाते। एक अन्य नागरिक ने बताया की इस 11 दिन के राष्ट्रीय शोक के दौरान यदि किसी की मौत भी हो जाती है तो उसके परिजनों को रोने की अनुमति भी नहीं मिलेगी। इसके अलावा मृतदेह का अंतिम संस्कार भी आने वाले 11 दिन तक नहीं किया जा सकेगा और ना ही आने वाले 11 दिनों में कोई अपना जन्मदिन मना सकेगा।
Tags: