It is with great grief that we share the news of a ISKCON member, Partha Das, who was brutally killed yesterday by a mob of over 200 people. His body was found in a pond next to the temple.
— ISKCON (@iskcon) October 16, 2021
We call on the Govt of Bangladesh for immediate action in this regard. https://t.co/BLwqGsN36h
बांग्लादेश में नहीं रुक रही हिंसा, मंदिर पर हमले के बाद अब 20 घरों को जलाया
By Loktej
On
पीरगंज के 20 हिंदूओं के घरों में लगाई आग, दुर्गापूजा के दौरान भी हुये थे पुजा पंडालों में हमले
बांग्लादेश में दुर्गापूजा के बाद से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। 13 अक्टूबर के बाद से शुरू हुई इस हिंसा में कई लोगों ने पहले तो दुर्गा पूजा के पंडालों पर हमला किया गया। इसके बाद अब पीरगंज के कुछ इलाकों में हिंदू परिवारों के घरों में आग लगाने की घटना सामने आई है।
बांग्लादेश के एक मीडिया हाउस द्वारा दी गई रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पीरगंज के रामनाथपुर यूनियन में बनी थी। जिसमें 20 हिंदू परिवारों के घर में आग लगा दी गई थी। हालांकि स्थानीय संघ परिषद ने इस आंकड़े को 65 घरों का बताया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला सोशल मीडिया से जुड़ी हुई है। जिसमें एक हिंदू व्यक्ति ने फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके कारण पूरा मामला बिगड़ा था।
बता दे कि पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में इस तरह की घटनाएँ लगातार सामने आ रही है। कुछ ही समय पहले इस्कॉन मंदिर में हुये एक हमले में भी पार्थ दास नाम के एक व्यक्ति की हत्या किए होने की जानकारी सामने आई थी। घटना में 200 से अधिक लोगों के एक समूह ने मंदिर पर हमला कर दिया था।
Bangladesh: 3 killed, 60 injured in communal violence during Durga Puja celebrations
Read @ANI Story | https://t.co/tkvFPpaFQT
#Bangaldesh #CommunalViolence #DurgaPuja pic.twitter.com/kCWau5LlsJ
इसके अलावा दुर्गापुजा के समय भी इस तरह की घटना सामने आई थी। जिसमें दुर्गापुजा के पंडालों में दुर्गा माता की प्रतिमाओं को तोड़ गिराया गया था। इस पूरी घटना को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी काफी शर्मनाक बताया था। अब ऐसे में देखना यह होगा की इन सभी मामलों में किस तरह की कार्यवाही की जाती है।
Tags: Bangladesh