जब कार में अपनी गाय को बैठाकर मेकडोनाल्ड्स में ले गई महिला
By Loktej
On
महिला को भी नहीं हुआ था अपनी आंखो पर यकीन
सोशल मीडिया में आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। इन में से कई वीडियो ऐसे होते है जिसे देखकर आपको काफी मजा आता होगा तो कई वीडियो ऐसे होते है जो काफी मजेदार होते है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आम तौर पर कार की बेक सीट में आप अपने परिजनों को या अपने पेट्स को लेकर घूमते होंगे। कार के बाहर से आप सभी ने कुत्तों या बिल्ली के बाहर झाँकने के कई नजारे आपने देखें होंगे। पर क्या आपने कभी इस तरह से गाय को कार में से बाहर झाँकते हुये देखा है।
यूएसए की एक महिला जब अपने सवारी की राह देख रही थी, तभी उसने देखा की मौड़ पर से जाती हुई एक कार के अंदर उसे गाय बैठी हुई मिली। नेल्सन नाम की इस महिला ने तुरंत ही इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। पहले तो उसे इस बात पर विश्वास नहीं हुआ, उसे लगा कि कार में एक गाय को कौन बिठाता है। वीडियो को देखकर उसने भी इस बात पर काफी अचरज हुआ। नेल्सन ने कहा कि उसे बाद में पता चला कि कार में मात्र एक बछिया नहीं थी। पर कुल मिलाकर तीन बछिया थी, जिसमें से एक खड़ी थी और अन्य दो बछिया सो रही थी।
Tags: Feature