काबुल के अंतिम हिंदू मंदिर के पुजारी ने किया मंदिर छोड़ने से इंकार, जानें क्या कहा

काबुल के अंतिम हिंदू मंदिर के पुजारी ने किया मंदिर छोड़ने से इंकार, जानें क्या कहा

तालिबानियों द्वारा मारे जाने की स्थिति में भी नहीं छोड़ेंगे मंदिर, पूर्वजों के जमाने से चला आ रहा है मंदिर

अफगानिस्तान में तालिबानों ने अपना राज काबिज कर दिया है। ऐसे में एक और जहां अधिकतर लोग देश में से भागने की फिराक में लगे हुये है। वहीं दूसरी और एक भारतीय पुजारी ने संकट की इस घड़ी में भी अपना मंदिर छोडने के लिया मना कर दिया है। काबुल के रतननाथ मंदिर के पुजारी पंडित राजेश कुमार ने कहा कि वह भगवान को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले। भगवान का मंदिर छोडने के बजाय वह तालिबानों के हाथों मरना पसंद करेंगे। पुजारी की यह कहानी सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है। 
अफगानिस्तान से इस कठिन परिस्थिति में से सामने आने के लिए कड़ी हिंदुओने उन्हें मदद करने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि पंडित ने कहा कि वह अपना मंदिर छोड़कर कही नहीं जा रहे। यह मंदिर उनके पूर्वजों का है और उनके पूर्वजों ने सालों तक काफी श्रद्धा के साथ यहाँ सेवा की है। ऐसे में वह भी भगवान की सेवा में ही लगे रहेगे, चाहे जो भी हो जाये। पंडितजी का कहना है कि वह मंदिर बिलकुल नहीं छोड़ेंगे। यदि इसके लिए उन्हें तालिबानी मार भी देते है तो वह उसे भी भगवान की सेवा ही मानते है और उसके लिए भी तैयार है।
Tags: